हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का काम रोक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) चहनियां विकास क्षेत्र के नौदर गांव में बन रहा हेल्थ एवं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:16 PM (IST)
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का काम रोक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का काम रोक ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) :चहनियां विकास क्षेत्र के नौदर गांव में बन रहा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने मंगलवार को काम रुकवा दिया। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे लेकिन ग्रामीण इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। निर्माणाधीन स्थल पर प्रदर्शन कर जांच की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि न मानक के अनुरूप ईंट का प्रयोग हो रहा है और न ही सीमेंट, बालू का मिश्रण ठीक से बनाया जा रहा। स्थिति यह है कि दीवार को कोई भी धक्का दे दे तो वह गिर जाएगी। ऐसे भवन में उपचार कैसे होगा। स्थानीय लोग ही इस भवन में उपचार कैसे जाएंगे। कार्यदाई संस्था से कई बार मानक के अनुरूप निर्माण कराने की गुहार लगाई लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। देवानंद सिंह यादव ने कहा सरकार द्वारा भेजी जा रही तमाम योजनाओं को ठेकेदार सरकारी कार्यों में मनमानी बरतते हैं। कोई भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। पंकज सिंह ने कहा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। विभागीय लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आरोप लगाया कि इस गड़बड़ी में विभागीय कर्मियों की भी संलिप्तता है। इस दौरान राहुल यादव, उमेश चंद्र, सुनील राय, मोहम्मद कौसर, तंजीम मोहम्मद, तौफीक, जितेंद्र राय, कमलेश राय, चंद्रमा राय, राशिद खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी