ग्रामीणों ने विद्यालय में किया प्रदर्शन

ेबतहसील नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय जम सोती पर शुक्रवार को काफी दिनों से गायब चल रहे अध्यापकों के ना आने पर नाराज गांव के लोगों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया और मौजूद शिक्षामित्रों को चेतावनी दिया कि अगर शीघ्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:34 PM (IST)
ग्रामीणों ने विद्यालय में किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने विद्यालय में किया प्रदर्शन

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : प्राथमिक विद्यालय जमसोती में शुक्रवार को काफी दिनों से गायब चल रहे अध्यापकों के ना आने ने नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मौजूद शिक्षा मित्रों को चेतावनी दी शीघ्र गायब अध्यापक नहीं आए तो वे तालाबंदी कर ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। विद्यालय में 169 छात्र, जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 70 छात्र अध्ययनरत हैं। दोनों विद्यालयों का कैंपस एक होने से शिक्षा का माहौल प्रतिदिन बिगड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक दो वर्ष से गायब हैं, जबकि पूर्व मावि के अध्यापक पांच महीने से। बावजूद इसके अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग के निकल रहा। इस दौरान बालमुकुंद कोल, हरवंश कोल, दिनेश कोल, रमेश कोल, रामविलास, राजेंद्र, धर्मेंद्र, श्याम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी