समस्या से आजिज ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढे में रोपा धान

जागरण संवाददाता पड़ाव (चंदौली) सड़क मरम्मत को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:45 PM (IST)
समस्या से आजिज ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढे में रोपा धान
समस्या से आजिज ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढे में रोपा धान

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : सड़क मरम्मत को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पड़ाव-पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर तड़वा वीर बाबा मंदिर के समीप सड़क के गड्ढे में धान की रोपाई की। समस्या से परेशान व्यापारी व वाहन चालकों ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया। एक तरफ जाम नाली का पानी और दूसरी तरफ बरसात की वजह से पूरी सड़क खराब हो चुकी है। सपा नेता विशाल सिंह ने कहा सरकार ने प्रदेश की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान जारी किया था। आदेश के बावजूद कोई अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है। सड़कों की स्थिति यह कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तड़वा वीर बाबा के समीप क्षतिग्रस्त सड़क पर सांसद, विधायक, जिलाधिकारी का आवागमन हो चुका है लेकिन आज तक मार्ग की सूरत नहीं बदली। शशिकांत साहनी, चंद्रशेखर सिंह, राकेश गुप्ता, राजू यादव, बाबू खान, विनोद कुमार, सूरज पटेल, जय पटेल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी