15 दिन में 11 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण

डुमरी गांव में 15 दिन के अंदर 11 लोगों की मौत हो हो च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:31 PM (IST)
15 दिन में 11 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण
15 दिन में 11 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : डुमरी गांव में 15 दिन के अंदर 11 लोगों की मौत हो हो चुकी। गांव का सैनिटाइजेशन व सफाई नहीं होने से ग्रामवासी आक्रोशित हैं। गांव निवासी नंदलाल मौर्य के पुत्र आनंद (45) बीते पखवारे बीमार हुए। तेज बुखार व सांस लेने की समस्या पर स्थानीय एक अस्पताल ले गए लेकिन उनकी सांसे थम गई। अब तक रामसेत मौर्य, शकुन्तला देवी, लालजी चौहान, मराछी, रामराज मौर्य, कामदेव पांडेय, प्रभुनारायण, बिदा चौबे, पुष्पा की मौत चुकी है। आए दिन गांव में किसी न किसी व्यक्ति की हो रही मौत से ग्रामवासी सशंकित है। चिकित्सा प्रभारी डाक्टर संदीप गौतम ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गई और आरटीपीसीआर जांच के लिए 35 लोगों का नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला में भेजा गया है। ग्रामीणों में कोविड किट का वितरण कराया गया है।

chat bot
आपका साथी