नाला निर्माण को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बलुआ कस्बे में एक महीने से गंदे नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थिति नारकीय हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:50 PM (IST)
नाला निर्माण को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नाला निर्माण को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चहनियां (चंदौली) : बलुआ कस्बे में एक महीने से गंदे नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थिति नारकीय हो गई है। परेशान नागरिकों ने शनिवार को बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। चेताया नाली की सफाई, निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो कस्बे के लोग बलुआ के गंगा पुल को जाम करेंगे।

कस्बावासियों ने कहा चार पांच माह पूर्व गंदे नाले पर पुलिया का निर्माण करवाया गया था। ओवरलोड वाहनों के आवागमन से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई और नाले का पानी पूरे बाजार में बहकर फिर गंगा नदी में गिर रहा है। इससे स्नान, पूजन अर्चन करने वालों के साथ ही साथ शवदाह करने वालों गंदे पानी से आना जाना पड़ रहा है। जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत की मांग की। दिलीप, लिटिल, राजेश, कुलदीप, श्यामनारायन, खटाई, जितेंद्र गुप्ता, फरीद खान, पनधारी, नवजात अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी