सड़क के गड्ढों में धान रोपकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कैली चंदौली मार्ग की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:41 PM (IST)
सड़क के गड्ढों में धान रोपकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क के गड्ढों में धान रोपकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : कैली चंदौली मार्ग की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को कोरी गांव के पास पानी भरे गड्ढों धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि एक साल से मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। बरसात में मार्ग की स्थिति नारकीय हो गई है। ग्रामीण केदार यादव ने कहा कि दावा किया गया था कि सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंगी लेकिन जिले की सारी सड़कें गड्ढायुक्त हैं। इन्हें कब पाटा जाएगा यह समझ से परे है। आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जफर इमाम ने कहा गड्ढों में पानी भरने के कारण अंधेरे में अक्सर राहगीर साइकिल, बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। ज्यादा दिक्कत पैदल आने-जाने वालों को है। चेताया कि कैली चंदौली मार्ग सहित अन्य सड़कों के गड्ढे जल्द नहीं भरे गए तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव होगा। बनारसी सिंह, राम आशीष प्रजापति, अरविद कुमार, विकास कुमार, मनोज प्रधान, सेराज भाई, सत्यपाल सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

टांडाकला प्रतिनिधि के अनुसार चहनियां कस्बा से जमानियां को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। आलम यह कि मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। स्थानीय ग्रामीण चंदा लगाकर गड्ढों में राबिश, ईंट के टुकड़े गिरवा चुके हैं, इसके बाद भी विभाग की आंखें नहीं खुल रही हैं। मार्ग की खराब दशा को लेकर कस्बावासियों में रोष है।

chat bot
आपका साथी