शौचालय निर्माण को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आक्रोशशौचालय के लिए ग्रामीण ने किया प्रदर्शन की नारेबाजी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:40 PM (IST)
शौचालय निर्माण को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शौचालय निर्माण को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : नक्सल प्रभावित नरकटी गांव में शौचालय नहीं मिलने से क्षुब्ध ग्रामीण मंगलवार को लामबंद हो गए। गांव में प्रदर्शन कर पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के चलते खुले में शौच करना लोगों की मजबूरी है। प्रधान व ग्राम सचिव से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत शौचालय का लाभ दिलाने को गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कहा बिहार व सोनभद्र की सीमा से सटे सुदूरवर्ती गांव में विकास का पहिया रफ्तार नहीं पकड़ सका। नाली, खड़ंजा का अभाव तो है ही, शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का पात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। गरीब परिवारों के पास शौचालय नहीं है। ऐसे में घर की महिलाओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। खुले में शौच से गांव में गंदगी फैल रही है। विभाग के अधिकारी शौचालय मिलना संभव नहीं कहकर टाल देते हैं। ग्रामीणों ने गांव में सार्वजनिक शौचालय के साथ ही हर परिवार को शौचालय आवंटित करने की मांग की। चेताया कि शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया तो तहसील व जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। शिवकुमारी, उषा, पार्वती, दुर्गावती, रामआसरे, बिदु, परमशीला, सुनीता, पुष्पा आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी