जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पुलिया को करते हैं पार

जागरण संवाददाता इलिया (चंदौली) लेहरा खास मार्ग से कटवा माफी गांव को जोड़ने वाली पुलिया क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:36 PM (IST)
जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पुलिया को करते हैं पार
जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पुलिया को करते हैं पार

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : लेहरा खास मार्ग से कटवा माफी गांव को जोड़ने वाली पुलिया की टूटी रेलिग दुर्घटना को दावत दे रही है। इसके चलते ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है । शिकायत के बाद भी क्षतिग्रस्त रेलिग की मरम्मत की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

तीन वर्ष से रेलिग टूटी हुई है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिया रेलिग के मरम्मत कराने की मांग की। बावजूद कोई अधिकारी देखने भी नहीं पहुंचा। क्षतिग्रस्त पुलिया की रेलिग का निर्माण न होने से दुर्घटना का भय बना रहता है। रेलिग विहीन पुलिया से आवागमन के दौरान स्कूली बच्चे साइकिल व बाइक सवार नहर में गिर कर चोटिल हो चुके हैं।

अब तक संयोग ही है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। रात्रि के समय में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। अनजान व्यक्ति पुलिया पार करने में पहले वाहन से उतरकर रास्ता देखता है उसके बाद ही पुलिया पार कर पाता है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया की रेलिग बनाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी