ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा अनदेखी का खामियाजा

जागरण संवाददाता पड़ाव (चंदौली) जलीलपुर गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण सड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 10:21 PM (IST)
ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा अनदेखी का खामियाजा
ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा अनदेखी का खामियाजा

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : जलीलपुर गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे गंदगी का ढेर लगा है। इससे लोगों को सड़ांध के कारण घर के बाहर बैठना मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विभाग की अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

गांव में नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी का ढेर लगा है। नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। शिकायत के बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सफाई नहीं कराने से नालियां कचरे से पट गई हैं। मार्ग से गुजरते समय लोग नाक पर कपड़ा रखकर ही निकलते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी