कागजों में बरती जा रही सतर्कता, खुलेआम घूम रहे शरारती तत्व

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस कागजों में सतर्कता बर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:53 PM (IST)
कागजों में बरती जा रही सतर्कता, खुलेआम घूम रहे शरारती तत्व
कागजों में बरती जा रही सतर्कता, खुलेआम घूम रहे शरारती तत्व

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस कागजों में सतर्कता बरत रही है पर धरातल कुछ और ही है। अति संवेदनशील गांव में खुलेआम कच्ची शराब बनाने से लेकर पीने पिलाने का दौर परवान पर है। आपराधिक किस्म के लोग खुलेआम विचरण कर रहे। सब कुछ जानते हुए पुलिस का मौन है। तहसील क्षेत्र में 80 मतदान केंद्र व 168 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 30 अतिसंवेदनशील व 22 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। यूं तो कागजात में पुलिस अलर्ट है। पुलिस उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उनकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे। पुराने विवादित स्थलों पर पुलिस का पहरा लगाया जाए। असामाजिक तत्वों पर निगरानी खुफिया एजेंसी (एलआइयू) से कराई जाए लेकिन हर गांव में शरारती तत्व, आपराधिक किस्म के लोग बेखौफ अपना काम कर रहे हैं।

कुदरा ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में है। पांच वर्ष पूर्व होली के दिन प्रधानपति की हत्या होने के साथ ही चुनाव के दौरान लाठी-डंडे निकल आए थे। यह ग्राम पंचायत चुनाव में सुर्खियों में रहता है। कई लोगों का रजिस्टर-8 में आपराधिक इतिहास है। बावजूद इसके पुलिस का इस गांव में एक बार भी दौरा नहीं हुआ। वर्जन- सर्किल के सीओ, थाना, कोतवाली के प्रभारी व एलआइयू को सभी स्थानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही अतिसंवेदनशील गांवों में बैठक कर संवाद करने को कहा गया है। चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है। अनिल कुमार, एएसपी आपरेशन

chat bot
आपका साथी