ई स्टैंपिग के विरोध में वेंडरों का तहसील में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) शासन ने ई स्टांप की शुरूआत कर दी है। इससे कोषागार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:56 PM (IST)
ई स्टैंपिग के विरोध में वेंडरों का तहसील में प्रदर्शन
ई स्टैंपिग के विरोध में वेंडरों का तहसील में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : शासन ने ई स्टांप की शुरूआत कर दी है। इससे कोषागार से स्टैंप का क्रय-विक्रय बंद हो गया है। चार माह से स्टैंप न मिलने पर बेरोजगार हो गए वेंडरों ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। ई-स्टैंपिग व्यवस्था बंद कराने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। चेताया मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वेंडर आंदोलन करेंगे। धरना में शामिल कांग्रेस प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने आरोप लगाया कि सरकार ने तहसीलों में स्टैंप बेचकर परिवार चलाने वालों को बेरोजगार बना दिया है। वर्षों से इस कार्य को कर रहे वेंडरों के सामने अचानक रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। स्टैंप वेंडर संघ के अध्यक्ष भोला राजभर ने कहा ई-स्टैंपिग से पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है। दस, बीस, पच्चास, सौ और एक हजार से लेकर पांच हजार के स्टैंप के लिये लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। ई-स्टैंपिग के नाम पर वादकारियों का दोहन किया जा रहा है। इसके अलावा वेंडरों ने लाइसेंस का नवीनीकरण पांच साल का करने और सुरक्षा की ²ष्टि से शस्त्र लाइसेंस व कमीशन बढ़ाने की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने स्टैंप वेंडरों के धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया। अंबिका कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, उमाकांत पांडेय, पवनलाल, पप्पू यादव, धीरेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, गुरुदयाल मिश्रा, पवन मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी