बिना राजस्व दिए पास हो रहीं गाड़ियां, अधिकारी बेपरवाह

जागरण संवाददाता सैयदराजा (चंदौली) जिले में ओवरलोड व फर्जी पास के सहारे कोयला लोहा औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:01 PM (IST)
बिना राजस्व दिए पास हो रहीं गाड़ियां, अधिकारी बेपरवाह
बिना राजस्व दिए पास हो रहीं गाड़ियां, अधिकारी बेपरवाह

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : जिले में ओवरलोड व फर्जी पास के सहारे कोयला, लोहा और लकड़ी लादकर चलने वाले ओवरलोड ट्रकों का आवागमन रुकने का नाम नहीं ले रहा। जालसाजों के बनाए फर्जी पास पर ट्रक सीमा पार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की इसमें बू आ रही है। पुलिस प्यादों तक तो पहुंच गई, लेकिन सरगना अभी तक पकड़ से दूर हैं। इससे सरकार को रोजाना लगभग 20 लाख रुपये राजस्व की क्षति पहुंच रही है। जिले में भारी वाहनों पर नजर रखने और इनसे टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी संभागीय परिवहन, वन और सेल टैक्स विभाग की है। जालसाज फर्जी पास, बिल, बिल्टी बना देते हैं। यहां तक कि ई-वे बिल भी कंप्यूटर में स्कैन कर तिथि व रिकार्ड बदलकर चालकों को थमा देते हैं। ट्रक चालक इसे दिखाकर आसानी से सीमा पार कर जाते हैं। चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी जानते हुए भी अनजान बने रहते हैं। बिहार से नौबतपुर के जरिए जिले की सीमा में रोजाना लगभग 500 से अधिक ट्रक गलत ढंग से प्रवेश करते हैं। ऐसे ट्रकों की औपचारिक जांच होती है और ये बगैर टैक्स दिए निकल जाते हैं। पुलिस की सख्ती से जालसाजों में खलबली मची है लेकिन सरगना अभी भी दूर हैं। ऐसे में यह खेल अभी जारी है। 'समय-समय पर ट्रकों की जांच की जाती है। फर्जी बिल, बिल्टी के जरिए ट्रकों के आवागमन का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कोई मामला सामने आया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मानक के विपरीत संचालित होने वाले वाहनों का चालान किया जाता है।

अनिल कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर प्रवर्तन, सेल टैक्स

chat bot
आपका साथी