जनसंख्या वृद्धि रोकने में सहायक है पुरुष नसबंदी

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता एवं प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:15 PM (IST)
जनसंख्या वृद्धि रोकने में सहायक है पुरुष नसबंदी
जनसंख्या वृद्धि रोकने में सहायक है पुरुष नसबंदी

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व शिशु के विकास को लेकर प्रकाश डाला गया। सर्दी के मौसम में गर्भवती की सेहत को स्वस्थ रखने के जरूरी टिप्स दिए गए। टीकाकरण, पोलियो व विटामिन ए का खुराक नौनिहालों को पिलाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पुरुष नसबंदी भी कराने पर जोर दिया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी व बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. हरिश्चंद्रा ने कहा, जनसंख्या वृद्धि रोकने में पुरुष नसबंदी सहायक है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता व एएनएम के जरिए गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने शिशु के विकास के लिए मां का स्वस्थ होना जरूरी बताया। ऐसे में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. कांति त्रिपाठी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को बीपी, हीमोग्लोबिन, थायराइड, एचआइवी, हेपेटाइटिस बी आदि की जांच करानी चाहिए, ताकि शिशु के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके। समय-समय पर गर्भवती महिलाओं को गर्भ की जांच अल्ट्रासाउंड द्वारा कराते रहना चाहिए। इससे गर्भ को गर्भावस्था की विकृतियों से बचाया जा सकता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच व दस महिलाओं की नसबंदी हुई। डा. संदीप गौतम, डा. रजनीश सिंह, दिनेश यादव, अमरनाथ प्रजापति, विजय चौरसिया, हरिद्वार प्रसाद, मुकेश कुमार, लालती देवी, आशा यादव आदि थीं।

chat bot
आपका साथी