धूमधाम से मनेगी बाल्मीकि जयंती, होगा रामायण पाठ

शासन ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाल्मीकि जयंती के आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:35 PM (IST)
धूमधाम से मनेगी बाल्मीकि जयंती, होगा रामायण पाठ
धूमधाम से मनेगी बाल्मीकि जयंती, होगा रामायण पाठ

जागरण संवाददाता, चंदौली : शासन ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाल्मीकि जयंती के आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। बाल्मीकि मंदिरों में विशेष श्रृंगार और पूजा-पाठ के साथ ही रामायण पाठ होगा। इसको लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव का पत्र प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

20 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। शासन ने महर्षि बाल्मीकि के मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन, रामायण पाठ व भजन-कीर्तन कराने का आदेश दिया है। ताकि रामायण में निहित मानवीय, सामाजिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद, तहसील और ब्लाक स्तर पर समितियां गठित कर दी हैं। वहीं पंचायती राज विभाग को मंदिरों व चिह्नित स्थानों पर सफाई कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। जल निगम कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, थानाध्यक्ष शांति व यातायात व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसके अलावा सीएमओ को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गई है। विभिन्न विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी