चार घंटे लेट पहुंची वैक्सीन, मायूस हुए लाभार्थी

एक तरफ कोरोना महामारी को रोकने के लिए युद्धस्तर पर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:15 PM (IST)
चार घंटे लेट पहुंची वैक्सीन, मायूस हुए लाभार्थी
चार घंटे लेट पहुंची वैक्सीन, मायूस हुए लाभार्थी

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : एक तरफ कोरोना महामारी को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों की लापरवाही से इस पर विराम लग जा रहा है। गुरुवार को नियामताबाद विकास खंड के गौरैया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कैंप लगाकर लोगों को टीका लगाना था। एएनएम, आशा सहित स्वास्थ्य कर्मी तो पहुंच गए लेकिन वैक्सीन की डोज नहीं पहुंच सकी। इस कारण टीका लगाने की उम्मीद लेकर आए कुछ लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। चार घंटे बाद डोज आने पर महज 60 लोगों को टीका लगाया गया।

नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनिल कुमार स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गौरैया गांव में पहुंचे थे। यहां सुबह नौ बजे से टीकाकरण का काम शुरू कर देना था लेकिन समय से वैक्सीन नहीं पहुंच सकी। इस दरम्यान टीका लगाने के लिए पहुंचे लोग घंटों वैक्सीन के आने का इंतजार करते करते घर को लौट गए। काफी इंतजार के बाद दोपहर एक बजे 80 डोज वैक्सीन पहुंची। इसके बाद चिकित्सकों ने टीकाकरण का काम शुरू किया। विलंब से वैक्सीन पहुंचने को लेकर प्रशासनिक अमले पर तरह तरह के सवाल उठने लगे। लोगों का कहना था कि वर्तमान समय में जानलेवा महामारी तेजी से बढ़ रही है। उसी तेजी के साथ टीका लगाया जा रहा है लेकिन लापरवाही के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि शाम चार बजे तक 60 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीम में एएनएम आभा सिंह, अंजना चौहान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी