ईसीआर के 50 फीसद रेल कर्मियों को लगा कोविड टीका

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्व मध्य रेल के 50 प्रतिश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:28 PM (IST)
ईसीआर के 50 फीसद रेल कर्मियों को लगा कोविड टीका
ईसीआर के 50 फीसद रेल कर्मियों को लगा कोविड टीका

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्व मध्य रेल के 50 प्रतिशत से अधिक रेलकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। पूर्व मध्य रेल प्रशासन कोविड संक्रमण के इस कठिन दौर में कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क है। महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी ने पिछले दिनों प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वर्चुअल बैठक में रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सदैव विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया था। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 13 मई तक पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय एवं पांचों मंडलों एवं कारखानों में टीकाकरण के योग्य लगभग 51 प्रतिशत रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पूर्व मध्य रेल के कुल 81635 कर्मचारियों में से 40,661 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में वैक्सीन लगाई गई। दानापुर मंडल में 14640 में से 5811, समस्तीपुर मंडल में 10804 में से 5649, सोनपुर मंडल में 12820 में से 8596, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14722 में से 7195 तथा धनबाद मंडल में 22315 में से 10,705 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशाप के कुल 37770 रेलकर्मियों में से 1770 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी