करते थे डीजल चोरी, छापेमारी में चार गिरफ्तार

कार्रवाई - पंप पर खड़े 20 हजार लीटर के एक टैंकर से पाइप के सहारे निकाल रहे थे तेल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:25 PM (IST)
करते थे डीजल चोरी, छापेमारी में चार गिरफ्तार
करते थे डीजल चोरी, छापेमारी में चार गिरफ्तार

कार्रवाई

- पंप पर खड़े 20 हजार लीटर के एक टैंकर से पाइप के सहारे निकाल रहे थे तेल

- तीन दिन पूर्व का मामला, जांच में आरोपितों के नाम आए सामने और पकड़े गए

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार को जंसो की मड़ई के समीप टैंकर से डीजल, पेट्रोल चोरी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। चारों काफी दिनों से तेल चोरी का काम करते थे।

आठ सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर एक पेट्रोल पंप के पास टैंकर से कुछ लोग तेल निकाल रहे हैं। पुलिस पहुंची तो वे फरार हो गए। टैंकर के चारों चेंबरों के ढक्कन खुले मिले थे। एक चेंबर में पाइप लटकी थी। पुलिस को मौके से 20 हजार लीटर डीजल भरा टैंकर, प्लास्टिक की बाल्टी, दो पाना, एक छोटा चाकू, एक स्टील स्केल, एक प्लास, एक हैंडलयुक्त पाइप बरामद किया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अलीनगर थाना के लाखापुर मड़ई निवासी विनोद पासवान व दीपक कुमार यादव, सैयदराजा थाना के सोगाई निवासी रविद्र सोनकर व चंदौली कोतवाली के डिग्घी निवासी तौफीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार की सुबह ने जंसो की मड़ई के पास एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया वे टैंकरों से तेल चोरी कर कम दाम पर बेच देते थे। वे काफी दिनों से तेल चोरी का काम करते थे।

chat bot
आपका साथी