विकास कार्यों की जांच में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता चंदौली चकिया विकास खंड के कुआं गांव में विकास कार्यों में अनियमितता ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:07 PM (IST)
विकास कार्यों की जांच में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
विकास कार्यों की जांच में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता, चंदौली : चकिया विकास खंड के कुआं गांव में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को बुधवार की शाम ग्रामीणों के हंगामा के कारण पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की उपस्थिति में अधिकारियों ने गांव में शौचालय, स्ट्रीट लाइट, मनरेगा, आवास व संपर्क मार्ग के कार्यों की बिदुवार जांच की। जल्द ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को सौंपी जाएगी।

दरअसल गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल व एई निर्माण खंड सुदामा प्रसाद को नामित किया गया था। बुधवार की शाम अधिकारी गांव के प्राथमिक विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि गांव के दो गुट आमने-सामने आ गए। जांच बाधित होता देख अधिकारियों ने सक्षम अधिकारियों को सूचना दी। शहाबगंज पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद देर शाम तक अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर कराए गए विकास कार्यों की बिदुवार जांच की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जांच पूर्ण कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी