आकाशीय बिजली से दो की मौत, चार झुलसे

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुधवार को चकिया कोत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:38 PM (IST)
आकाशीय बिजली से दो की मौत, चार झुलसे
आकाशीय बिजली से दो की मौत, चार झुलसे

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुधवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द गांव निवासी हौसला चौहान की पुत्री सोनाली चौहान (17) व रणजीत चौहान की पुत्री छाया चौहान (16) की मौत हो गई। वहीं नंदिनी चौहान (13), चांदनी (6), फिरोजपुर गांव निवासी सुनील यादव (32) व इंदरपुरवां निवासी किशन (12) झुलस गए। उन्हें आननफानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सोनाली, छाया, नंदनी व चांदनी बुधवार की दोपहर आम तोड़ने के लिए बाग में गई थीं। इसी बीच बूंदाबादी और आकाशीय बिजली चमकने लगी। बालिकाएं समीप स्थित झाड़ियों में जाकर छिप गईं। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं और सोनाली और छाया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदिनी और चांदनी झुलस गईं। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्वजन के साथ ही ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। घायल बालिकाओं को निजी वाहन से जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। इसके अलावा फिरोजपुर गांव निवासी सुनील व इंद्रपुरवा के किशन को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद कोतवाली पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। शोक संतप्त स्वजन से बात कर ढांढ़स बंधाया। नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने मृतक किशोरियों के स्वजनों व झुलसे लोगों को आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाया। एक साथ दो किशोरियों की मौत से गांव में शोक व्याप्त हो गया है। माता-पिता व स्वजन सदमे में हैं।

chat bot
आपका साथी