12 घंटे में दो शिफ्ट, रेल कर्मियों को मिली सुरक्षा किट

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल कर्मियों से 12

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:41 PM (IST)
12 घंटे में दो शिफ्ट, रेल कर्मियों को मिली सुरक्षा किट
12 घंटे में दो शिफ्ट, रेल कर्मियों को मिली सुरक्षा किट

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल कर्मियों से 12 घंटे में दो शिफ्ट चलाकर काम करने की व्यवस्था की जाए। रनिग स्टाफ सहित सभी कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध हों, इसके लिए प्रयास किया जाए। सभी कार्यस्थल, स्टेशन, डिपो, शेड, क्रू लॉबी में सैनिटाइजर करने की व्यवस्था हो। यह मांगें गुरुवार की शाम आयोजित वर्चुअल बैठक में पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय से की। डीआरएम ने जानलेवा महामारी में कर्मियों के बचाव का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वर्चुअल बैठक में पदाधिकारियों ने 15 मुद्दे उठाए। बोले रेलवे मंडलीय अस्पताल, अनुमंडल रेल अस्पताल, गया सहित पूरे मंडल में कोविड मरीजों की जांच और वैक्सीनेशन की स्थिति दुरुस्त करने, लाबी में मुख्य क्रू नियंत्रक द्वारा रनिग स्टाफ को सुरक्षा किट देने, सभी कार्यालय व रेल कालोनियों में सैनिटाइजेशन करने की आवश्यकता है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीने को गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केतली की व्यवस्था की जाए। मंडलीय चिकित्सालय के आठ चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में दस अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ को अनुबंधित करने की मांग की। कार्यालयों व कारखानों में भीड़ कम हो। जहां लाकडाउन लगाया गया है। उन जगहों पर जाने वाले कर्मियों को पास दिया जाए। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस समय विकट परिस्थिति से देश जूझ रहा है। जान की परवाह किए बिना रनिग स्टाफ अपना कार्य कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे भी कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रख रही है।

chat bot
आपका साथी