महाराष्ट्र से आए दो और कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 21

महाराष्ट्र से आए दो मिले कोरोना पॉजिटिव संख्या हुई 21

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:58 AM (IST)
महाराष्ट्र से आए दो और कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 21
महाराष्ट्र से आए दो और कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 21

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं। सोमवार को सकलडीहा ब्लाक के दिघवट व बरहनी ब्लाक के कठसीलवां गांव निवासी दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों महाराष्ट्र से पिछले दिनों से घर आए थे। उनका सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटा है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21 हो गई है।

दिघवट और कठसीलवां गांव निवासी दोनों व्यक्ति चार दिन पूर्व महाराष्ट्र से घर आए थे। सीमा पर थर्मल स्कैनिग के बाद जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में एहतियात के तौर पर भर्ती किया गया था। सैंपल लेकर जांच को बीएचयू लैब भेजा गया था। सोमवार की शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें एंबुलेंस से वाराणसी के दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजकर भर्ती कराया गया। इसके साथ ही अब दिघवट में कोरोना के दो मरीज हो गए हैं। दो दिन पूर्व गांव में एक कोरोना संक्रमित मिला था। सैंपलिग के बाद संक्रमितों के क्वारंटाइन सेंटर में रहने की वजह से संबंधित गांवों में संक्रमण का खतरा नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटा हुआ है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21 हो चुकी है। सीएमओ डा. आरके मिश्र ने बताया कि सोमवार की शाम दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें एंबुलेंस से वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय में स्थापित एल-वन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी