जफरपुरवां से हाईवे तक बनाई जाए दो लेन की सड़क

जागरण संवाददाता चंदौली जिला उद्योग बंधु व औद्योगिक सुरक्षा फोरम की बैठक गुरुवार को कले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:56 PM (IST)
जफरपुरवां से हाईवे तक बनाई जाए दो लेन की सड़क
जफरपुरवां से हाईवे तक बनाई जाए दो लेन की सड़क

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला उद्योग बंधु व औद्योगिक सुरक्षा फोरम की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों ने जफरपुरवां और चंदरखा से नेशनल हाईवे दो तक डबल लेन मार्ग बनाने की मांग की। साथ ही अन्य समस्याएं बताईं। जिलाधिकारी ने मांगों पर उचित कार्रवाई और जिले में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने का भरोसा दिया। उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फेज दो की सड़कें संकरी हैं। इससे माल मंगाने और भेजने में दिक्कत होती है। डबल लेन सड़क के लिए जफरपुरवा व चंदरखा गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहित कर हाईवे तक डबल लेन सड़क बनाने की मांग की। बोले, औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसकी वजह से परेशानी होती है। सड़क, बिजली, पानी के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं बहाल की जाएं। डीएम ने एसएलएओ व यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को मार्ग निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने पटनवा से सिधी ताली तक फेज दो में सड़क निर्माण के लिए स्टीमेट बनाने का भी मुद्दा उठाया। एक्सईएन ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार कर लिया गया है। वहीं बजट के लिए शासन को डिमांड भी भेज दी गई है। डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत को तत्काल निस्तारित करने और वैक्सीनेशन अभियान के तहत कैंप लगाने पर जोर दिया। बोले, उद्यमियों की सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। अधिकारियों को यदि किसी समस्या से अवगत कराया जाए तो बिना समय गंवाए इसका निस्तारण कराएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, एआरटीओ विनय कुमार, उद्यमी दयाशंकर मिश्रा, राकेश जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल, सुनील अग्रवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी