बाइक की डिग्गी तोड़कर उड़ाए दो लाख रुपये

पुलिस की सुस्ती से चोर उचक्कों की पौ बाहर है। शुक्रवार को उचक्कों ने सोनहुल गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा की बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात की जानकारी होते ही लोगों में दहशत फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:43 PM (IST)
बाइक की डिग्गी तोड़कर उड़ाए दो लाख रुपये
बाइक की डिग्गी तोड़कर उड़ाए दो लाख रुपये

जासं, चकिया (चंदौली) : पुलिस की सुस्ती से चोर, उचक्कों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को उचक्के सोनहुल गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा की बाइक की डिग्गी तोड़कर दो लाख 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। दिनदहाड़े वारदात की जानकारी होते ही लोगों में दहशत फैल गई।

दरअसल ट्रैक्टर व चारा मशीन खरीदने को राजेंद्र अपने पुत्र विकास के साथ नगर स्थित यूबीआइ शाखा पहुंचे। दोपहर लगभग एक बजे दो लाख 20 हजार रुपये निकाल कर जेब में रखे और बैंक से निकलकर सड़क पर खड़ी बाइक की डिक्की में पैसा रखकर घर पहुंचे। पुत्र बाइक खड़ी कर घर में चला गया, जबकि राजेंद्र मोबाइल पर किसी से बात करने लगे। लौटकर आए तो डिग्गी का ताला टूटा देख हैरान हो गए। डिक्की से पैसे गायब थे। हाल परेशान राजेंद्र ने यूपी 112 पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुत्र को साथ लेकर यूबीआइ शाखा व आसपास तहकीकात की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो थक हारकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल संतोष राय ने बताया कि बैंक के सीसी फुटेज को चेक किया गया। धन निकासी के दौरान राजेंद्र ने जेब में इतनी ज्यादा रकम कैसे रखी, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी