कोरोना से दो की मौत, 26 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना का मीटर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:37 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 26 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना से दो की मौत, 26 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना का मीटर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में अब तक तीन हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 374 है। जबकि 2643 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।

मई माह के पहले पखवारे में कोरोना ने जिले में दस्तक दी थी। शुरूआत में स्थिति नियंत्रण में रही। लेकिन जून और जुलाई में तेजी से केस बढ़े। प्रवासियों के साथ ही जिले के रहने वाले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे। इससे देखते ही देखते ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार हो गया। अगस्त में भी संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। सितंबर में भी संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है। कोरोना से मरने वालों की तादाद भी बढ़ी है। मृतकों की संख्या 30 हो गई है। संक्रमण के लिए लोग ही जिम्मेदार हैं। नगरों व कस्बों में कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। 60 फीसद लोग अब बिना मास्क से घूमते देखे जा सकते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई है। हालांकि राहत की बात यही है कि अधिकांश लोग ठीक होकर घर पहुंच रहे हैं। वहीं उनमें दोबारा संक्रमण के मामले नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल इंतजाम किया है। जिले में सात एल-वन और एल-टू अस्पताल स्थापित किए गए हैं। वहीं चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी हर वक्त मुस्तैद है। यहां संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी