कोरोना से दो की मौत, 452 लोग पाजिटिव निकले

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:18 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 452 लोग पाजिटिव निकले
कोरोना से दो की मौत, 452 लोग पाजिटिव निकले

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह से औसत दो सौ मरीज रोज संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को 452 लोग पाजिटिव निकले जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कराकर उनका भी नमूना एकत्र करेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिन में 1777 नमूने संग्रहित किए गए थे।

सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि

452 संक्रमितों में 06 बालक, 146 महिला व 300 पुरुष है। ये सभी अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। इनमें बरहनी ब्लाक क्षेत्र के 15, चहनियां के 36, चकिया के 54 व नगरीय क्षेत्र के 26, चंदौली ब्लाक अंतर्गत 52 व नगरीय क्षेत्र के 39, धानापुर ब्लाक के 26, नौगढ़ से एक, नियामताबाद ब्लाक के 28, डीडीयू नगर के 125, सकलडीहा ब्लाक के 32, शहाबगंज ब्लाक के 18 हैं। इनके संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिग की जा रही है। एल वन, एलटू अस्पतालों से 110 व्यक्ति स्वस्थ होकर घरों को गए। इस तरह जिले में अब तक पाजिटिव केसों की संख्या 8111 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 2375 हैं। 5644 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से बचाव को यूं तो जिला प्रशासन तमाम प्रयास कर रहा लेकिन लोग हैं कि लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजारों में बिना मास्क के युवा, महिला, बुजर्ग घूमते नजर आते हैं। वहीं दुकानों पर लगातार भीड़ लग रही है। जबकि यह रोग व्यक्ति से व्यक्ति में पहुंच रहा है।

chat bot
आपका साथी