गड्ढे में फंसा ट्रक, लग गया एक किमी जाम

जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) सैदपुर वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क पर बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:44 PM (IST)
गड्ढे में फंसा ट्रक, लग गया एक किमी जाम
गड्ढे में फंसा ट्रक, लग गया एक किमी जाम

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : सैदपुर वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क पर बुधवार को एक बालू लदा ट्रक गड्ढे में फंस गया। इससे मार्ग पर एक किमी जाम लग गया। जाम ऐसा कि कोई वाहन टस से मस नहीं हो पा रहा था। ट्रक मालिक ने जेसीबी से धंसे ट्रक को बाहर निकाला तो वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। लगता ही नहीं के यह सड़क भी है। वाहन चालक वैसे ही रेंग-रेंगकर गंतव्य को जाते हैं। बुधवार को बालू से भरा एक ट्रक इसमें फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी ट्रक गड्ढे से बाहर नहीं आ सका। इससे सकलडीहा की ओर ट्रकों व अन्य वाहनों का रेला लग गया। मार्ग अवरुद्ध होने से दो पहिया वाहन चालक को जैसे-तैसे गांव की पगडंडियों से होकर निकल लिए लेकिन चार पहिया वाहन भी इसी जाम में फंस गए। जाम के चलते हर किसी को परेशानी उठानी पड़ी।

chat bot
आपका साथी