कार्मिकों का प्रशिक्षण आज से, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता चंदौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 07:30 PM (IST)
कार्मिकों का प्रशिक्षण आज से, तैयारी पूरी
कार्मिकों का प्रशिक्षण आज से, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। कार्मिकों को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रशिक्षण का क्रम 17 अप्रैल तक चलेगा। प्रत्येक पाली में प्रशिक्षण के लिए 788 कार्मिकों का बैच बनाया गया है।

मतदान कार्मिकों के डाटा के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके जरिए कार्मिकों की बूथवार ड्यूटी लगाई गई। वहीं विभागाध्यक्षों को निर्वाचन ड्यूटी उपलब्ध करा दी गई है। पंचायत चुनाव के लिए जिले में कुल 2359 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। वहीं 9436 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगी है। इसमें 2359 पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। इतने ही क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी भी बनाए गए हैं। 1555 रिजर्व कार्मिकों की ड्यूटी मैनुअल ढंग से लगाई गई है। इसमें 212 पीठासीन, 459 प्रथम मतदान, 459 द्वितीय मतदान और 425 तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हैं। कार्मिकों को सुबह नौ से 12 व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक पाली में 788 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों पालियों में मिलाकर प्रतिदिन 1576 को पंचायत चुनाव की बारीकियां सिखाई जाएंगी। रिजर्व कार्मिकों को 16 व 17 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिकों की हाजिरी लगेगी। यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित रहा तो दूसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। हालांकि प्रशिक्षण से लगातार गायब रहने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। -----------------

डीडीओ देंगे प्रशिक्षण

जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला को कार्मिक प्रभारी बनाया गया है। वे कार्मिकों को पंचायत चुनाव की बारीकियां सिखाएंगे। साथ ही दायित्वों से भी अवगत कराएंगे। सहायक के रूप में निर्वाचन व ग्राम्य विकास विभाग के अफसर-कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ताकि प्रशिक्षण की प्रक्रिया सही ढंग से पूर्ण कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी