पेयजल स्त्रोतों की गुणवत्ता जांच को दिया प्रशिक्षण

सकलडीहा (चंदौली) विकास खंड सभागार में सोमवार को जल निगम (ग्रामीण) की ओर से पेयजल जांच कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:34 PM (IST)
पेयजल स्त्रोतों की गुणवत्ता जांच को दिया प्रशिक्षण
पेयजल स्त्रोतों की गुणवत्ता जांच को दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : विकास खंड सभागार में सोमवार को जल निगम (ग्रामीण) की ओर से पेयजल जांच कार्यशाला का आयोजन किया गया। 6 से 8 दिसंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के तहत गावों के सभी पेयजल स्त्रोतों की जल गुणवत्ता जांच एफटीके (फील्ड टेस्ट किट) एवं एचटूएस (हाइड्रोजन सल्फाइड) वायल के माध्यम से कराने को लेकर जानकारी दी गई।

शासन ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गावों के पेयजल स्त्रोतों की गुणवत्ता जांच का निर्देश दिया है। ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिले और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। सोमवार को जलनिगम की ओर से स्थानीय विकास खंड सभागार में 104 गावों की पांच-पांच महिला प्रतिभागियों को जल जांच का प्रशिक्षण देते हुए जांच किट वितरित की गई। मास्टर ट्रेनर की ओर से पेयजल परीक्षण को लेकर महिला प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ राजेश नायक, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार पांडेय, लेब सहायक धीरज त्रिपाठी, सहराज अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी