शिक्षण कार्य रुचिकर बनाने को दिया प्रशिक्षण

चकिया (चंदौली) फिरोजपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को संकुल मुड़हुआ दक्षिणी के शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशकों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:28 PM (IST)
शिक्षण कार्य रुचिकर बनाने को दिया प्रशिक्षण
शिक्षण कार्य रुचिकर बनाने को दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : फिरोजपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को संकुल मुड़हुआ दक्षिणी के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों की बैठक हुई। संकुल स्तरीय बैठक व सह कार्यशाला का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रभावी तरीके से पढ़ाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले टीएलएम का प्रदर्शन व शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने के गुर एक दूसरे से साझा किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणा लक्ष्य को समय अंतर्गत प्राप्त कराने का संकल्प सभी शिक्षकों को दिलाया। नोडल शिक्षक संकुल सुनील पटेल, गोपाल, शशिकांत गुप्ता, संतोष, अनिल यादव, जयप्रकाश, धीरेंद्र कुमार, नर्वदेश्वर मिश्रा, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी