गूगल मीट के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता चंदौली उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मुख्यालय के निर्देश पर जिला संस्था ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
गूगल मीट के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण
गूगल मीट के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, चंदौली : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मुख्यालय के निर्देश पर जिला संस्था द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों को स्काउट गाइड के शुरूआती कोर्स का गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रार्थना, झंडा गीत एवम स्काउट गाइड के इतिहास और स्थापना की जानकारी दी गई। जिला मुख्यायुक्त डा. एसके लाल ने कहा छात्रों को स्काउट गाइड की गतिविधियों से अवगत कराएं। यह अच्छे गुणवान नागरिक के लिये अत्यंत आवश्यक है। जिला आयुक्त डा. रामचंद्र शुक्ल ने कहा सभी पदाधिकारी अच्छे स्काउट तैयार करें। रजनीश राय जिला आयुक्त प्रशिक्षण स्काउट और उषा देवी चकिया को जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के दायित्वों की जानकारी देने के साथ कार्य शुरू करने को कहा गया। जेपी रावत, वीरेंद्र सिंह, पुष्प राय, अमिता श्रीवास्तव, सत्यमूर्ति ओझा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी