ट्रेन का हार्न दुर्घटना के साथ बचाव के लिए भी देता है संकेत

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) ट्रेनों में सफर तो लगभग सभी लोगों ने किया होगा लेि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:41 PM (IST)
ट्रेन का हार्न दुर्घटना के साथ बचाव के लिए भी देता है 
संकेत
ट्रेन का हार्न दुर्घटना के साथ बचाव के लिए भी देता है संकेत

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : ट्रेनों में सफर तो लगभग सभी लोगों ने किया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेनों में 11 तरह के हार्न बजते हैं। ये हार्न बचाव से लेकर दुर्घटना तक के संकेत देते हैं। यहां तक कि इसके जरिए चालक व गार्ड ट्रेनों को चलाते व रुकते हैं। चाहे ट्रेनों की बोगी बदलनी हो या रूट। सब हार्न के माध्यम से ही होता है। ट्रेन में अगर किसी तरह की कोई दिक्कत हो गई है या गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती तो चार छोटा हार्न बजाया जाता है। वहीं ट्रेन में पीछे रक्षा की जरूरत है तो यह सिग्नल दिया जाता है। तकनीकी दिक्कत में भी चार बार हार्न बजता है। रेलवे ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर काफी सतर्क रहती है। यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चालक व गार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण है। गाड़ी चलाते समय चालक व गार्ड वाकीटाकी से बात करते हैं लेकिन गार्ड व चालक को सुरक्षित परिचालन को समझने के लिए हार्न भी माध्यम होता है। चालक व गार्ड के बीच लगभग 20 स 24 बोगियों का अंतर होता है। ट्रेनों को प्लेटफार्म पर रोकने, ट्रेन को चलाने, किसी खतरे की स्थिति होने पर चालक हार्न के जरिए ही एक दूसरे को सतर्क करते हैं। इसके लिए बाकायदा हार्न के बजने के महत्व को चालक व गार्डों को समझाया जाता है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो सके। ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अभी तक एक लंबी सीटी के बारे में ही जानते हैं। एक लंबा हार्न बजता है तो यात्री समझ जाते हैं कि ट्रेन चलने वाली है और भागकर अपने कोच में चढ़ने लगते हैं। इस तरह हार्न से मिलते हैं संकेत 1 - दूसरे इंजन की जरूरत होने पर हल्का एक हार्न। 2 - ट्रेन के पीछे लगे इंजन से सहायता की जरूरत पर हल्का लेकिन लंबा हार्न। 3 - गार्ड से सिग्नल के लिए चालक दो हल्का बजाता है। 4 - गार्ड को ब्रेक रिलीज करने व साइडिग में ट्रेन को बैक करने के बाद मेन लाइन क्लियर के लिए एक लंबा और एक हल्का हार्न बजता है। 5 - गार्ड को ब्रेक लगाने के लिए सिग्नल देने और ट्रेन चालक के नियंत्रण से बाहर होने पर तीन हल्के-हल्के हार्न बजते हैं। 6 - आगे रास्ता क्लियर नहीं और चालक गार्ड से मदद मांगता है तो चार बार हल्का-हल्का हार्न। 7 - अगर चालक ट्रेन के गार्ड को पास बुलाना चाह रहा है तो दो लंबे और दो हल्के हार्न बजाता है। 8 - टोकन न मिलने पर एक हल्का और एक लंबा हार्न चालक बजाता है। 9 - लगातार एक लंबा हार्न बजते है तो ट्रेन किसी सुरंग से गुजरने वाली होती है या स्टेशन पर नहीं रुकने का संकेत होता है। 10 - यात्री के चेन पुलिग करने या गार्ड के ट्रेन रोकने की कोशिश करने पर चालक दो हल्की व एक लंबा हार्न बजाकर संकेत देता है। 11 - रास्ता क्लियर नहीं होने या आगे खतरा होने की स्थिति में हल्का-हल्का हार्न लगातार बजता है।

chat bot
आपका साथी