यार्ड में काम कर रहे ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) स्थानीय जंक्शन यार्ड में शुक्रवार को ट्रेन की चपे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:19 PM (IST)
यार्ड में काम कर रहे ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
यार्ड में काम कर रहे ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्थानीय जंक्शन यार्ड में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की मौत हो गई। शनिवार को वे सेवानिवृत्त होने वाले थे। सूचना पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने शव को कब्जे में लिया। जानकारी पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। डब्ल्यूआइ ने उनके स्वजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। घटना के बाद मौके पर आसपास काम कर रहे रेल कर्मियों की भीड़ एकत्रित हो गई। उधर चर्चा यह रही है कि आरपीएफ टीम भी दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। एक माह में अब तक दो रेलकर्मियों की मौत हो चुकी है।

हनुमानपुर निवासी लल्लन प्रसाद ( लगभग 60) पीडब्ल्यूआइ साउथ में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को उनकी रेलवे की सेवा समाप्त हो रही थी। लल्लन यार्ड में पटरियों पर क्रिस लगाते थे और ढीले पेंच को कसने का काम करते थे। शुक्रवार की शाम चार बजे यार्ड में प्वाइंट में क्रिसिग कर रहे थे। इसी बीच मालगाड़ी की चपेट में वह आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी हुई तो रेल अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। तत्काल जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। डीपीओ गोपाल मंडल के प्रयास से दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई गई। उधर घटना के बाद पत्नी रमावती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार बेटे इंद्रदेव, बबलू कुमार, अनिल व सूरज कुमार भी पिता की मौत से आहत में है।

chat bot
आपका साथी