पुणे में सेना में ट्रेनिंग ले चुका है सरगना

जागरण संवाददाता चंदौली सेना भर्ती के नाम पर जालसाजी करने वालों का सरगना रविकांत यादव उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:10 PM (IST)
पुणे में सेना में ट्रेनिंग ले चुका है सरगना
पुणे में सेना में ट्रेनिंग ले चुका है सरगना

जागरण संवाददाता, चंदौली : सेना भर्ती के नाम पर जालसाजी करने वालों का सरगना रविकांत यादव उर्फ मक्खू सेना में ट्रेनिग ले चुका है। फर्जी ढंग से लिखित परीक्षा पास कर सेना में भर्ती हुआ। वहीं ओडिशा के गोपालपुर में 10 दिन और पुणे में 19 सप्ताह की ट्रेनिंग ले चुका है। उसका फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सेना ने उसे प्रशिक्षण में ही बाहर कर दिया। इसके बाद से युवाओं को ठगने का काम कर रहा है। मेजर फार कमांडेंट के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर युवाओं से चार-चार लाख रुपये वसूलता था।

2018 में सेना भर्ती निकाली तो मक्खू ने आनलाइन आवेदन किया था। गाजीपुर में शारीरिक व मेडिकल पास कर लिया था। इसके बाद वाराणसी स्थित 39 गोरखा रेजिमेंट के हेड क्वार्टर में उसे बुलाया गया। यहां लिखित परीक्षा दिया। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस से उसका नियुक्ति पत्र डाक के जरिए घर पर आया। इसके बाद उसे ओडिशा के गोपालपुर स्थित एएडी रेजिमेंट भेजा गया यहां 10 दिन रखा गया। इसी बीच एआरओ वाराणसी से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। इसमें मक्खू का नाम नहीं था। इस पर उसे वापस बुला लिया गया। यहां जानकारी हुई कि मेरे अनुक्रमांक पर जिस शुभम सिंह ने परीक्षा दी थी, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वेरिफिकेशन के बाद दोबारा पुणे स्थित महाराष्ट्र के बाबें इजीनियरिग ग्रुप भेजा गया। यहां उसने 19 सप्ताह सेना का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान सेना भर्ती के बारे में काफी कुछ जान गया। 28 दिन की छुट्टी पर घर आया तो सेना के वाराणसी छावनी बुलाया गया। अफसरों को उसके फर्जी तरीके से लिखित परीक्षा पास करने की जानकारी मिल चुकी थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके मामा जनार्दन यादव सेना में रहे। उन्होंने ही लिखित परीक्षा पास करने के लिए जुगाड़ लगाया था। सेना के अधिकारियों ने उन्हें भी बुलाकर पूछताछ की। फर्जीवाड़ा सामने आने पर उसे प्रशिक्षण के दौरान ही निकाल दिया गया।

chat bot
आपका साथी