आज होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना की प्रक्रिया सभी तैयारी पूरी - अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:08 PM (IST)
आज होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
आज होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना की प्रक्रिया, सभी तैयारी पूरी

- अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खुलेगा स्ट्रांग रूम का ताला

- 155 सदस्य, एक प्रधान व दो बीडीसी पद पर चुनाव जागरण संवाददाता, चंदौली : प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सोमवार को होगा। सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर वोटों की गिनती का क्रम शुरू होगा। आरओ व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। प्रशासन ने इसके लिए समस्त तैयारी पूरी कर ली है। जिले में ग्राम पंचायत के 155, प्रधान के एक और बीडीसी के दो पदों के लिए 12 जून को मतदान हुआ। आयोग ने 14 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित की है। मतदान के बाद मतपेटी स्टांग रूम में जमा कराई गई है। मतगणना के लिए ब्लाकों में तीन-तीन टेबल लगाए गए हैं। यहां मतगणना कार्मिकों की टीम वोटों की गिनती करेगी। आरओ की देखरेख में मतगणना संपन्न होगी। वहीं विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। परिणाम को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। एक दिन पहले ही मतगणना अभिकर्ता का पास आदि बनवाया गया। मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना स्थल से दूर ही रोक दिया जाएगा। दरअसल, ग्राम पंचायतों में सदस्यों के पद रिक्त होने से ग्राम प्रधानों के चुनाव के बावजूद विकास कार्य ठप पड़े थे। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रधानों को शपथ दिलाने के साथ ही वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सौंपे जाएंगे। डिजिटल सिग्नेचर के बाद प्रधान गांवों में विकास कार्य करा सकते हैं। ऐसे में अब गांवों में दोबारा विकास कार्यों को रफ्तार मिलने की उम्मीद जग गई है।

chat bot
आपका साथी