नंबर बढ़वाने को परीक्षार्थियों ने दी अंक सुधार परीक्षा

हाईस्कूल व इंटर के नंबर बढ़वाने के लिए परीक्षार्थियों ने शनिवार को अंक सुधार परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:02 PM (IST)
नंबर बढ़वाने को परीक्षार्थियों ने दी अंक सुधार परीक्षा
नंबर बढ़वाने को परीक्षार्थियों ने दी अंक सुधार परीक्षा

जागरण संवाददाता, चंदौली : हाईस्कूल व इंटर के नंबर बढ़वाने के लिए परीक्षार्थियों ने शनिवार को अंक सुधार परीक्षा दी। जिले के पांच केंद्रों पर 165 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 75 उपस्थित और 90 अनुपस्थित पाए गए। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। वहीं शासन से नामित नोडल अधिकारियों ने भी केंद्रों का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार कोरोना की वजह से बिना परीक्षा लिए छात्र-छात्राओं के पिछले रिकार्ड के आधार पर नंबर दिए। कई परीक्षार्थी बोर्ड से मिले अंकों से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में उन्होंने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसके लिए मुख्यालय स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, सकलडीहा इंटर कालेज, इंटरमीडिएट कालेज मोदीनगर, जिला पंचायत कन्या उच्च माध्यमिक चकिया व राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्रों पर शनिवार से दो पालियों में परीक्षा हुई। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल को लेकर भी सतर्कता बरती गई। सभी केंद्रों पर जोनल व सेक्टर और स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं शासन से नामित नोडल अधिकारी एवं वाराणसी डीआईओएस द्वितीय नरेंद्र कुमार पांडेय ने केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।

chat bot
आपका साथी