शराब की खेप बिहार ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर (चंदौली) शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे तीन तस्करों को जीआरपी ने रविवार को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:49 PM (IST)
शराब की खेप बिहार ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
शराब की खेप बिहार ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे तीन तस्करों को जीआरपी ने रविवार को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर तीन के बैग से 286 टेट्रा पैक बरामद हुआ। तस्कर गया जाने के लिए प्लेटफार्म पांच पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जंक्शन पर गश्त के दौरान जवानों की निगाह तस्करों पर पड़ी और कार्रवाई की गई। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

जीआरपी उपनिरीक्षक विद्यासागर, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव जंक्शन पर गश्त रहे थे। जवान जब प्लेटफार्म पांच पर पहुंचे तो पानी टंकी के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए। तीनों के पास बैग था। संदेह होने पर पूछताछ की गई और उनके बैग की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। एक के पास से 94, दूसरे के पास से 96 व तीसरे के पास से 96 टेट्रा पैक मिला। तस्करों ने बताया कि वे गया जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बिहार में शराब को महंगे दाम पर बेचने का काम करते हैं। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मोहनियां, कैमूर निवासी संजय कुमार, भभुआ, कैमूर निवासी श्याम बाबू शाह और सासाराम, रोहतास निवासी मनोज गुप्ता है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी