कोरोना से तीन की मौत, 259 की रिपोर्ट पाजिटिव

जिले में कोरोना मरीजों की तादाद सोमवार को बढ़ गई। हालांकि मौतो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:54 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 259 की रिपोर्ट पाजिटिव
कोरोना से तीन की मौत, 259 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना मरीजों की तादाद सोमवार को बढ़ गई। हालांकि मौतों में कमी आई है। कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं 259 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 382 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 1906 लोगों का सैंपल लिया गया। कई दिनों बाद अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से अधिकारियों की चिताएं बढ़ गई हैं। वहीं लोगों को भी और सावधानी बरतने की जररूत है। तभी संक्रमण से बच पाएंगे।

संक्रमितों में पांच बालक, छह बालिकाएं, 68 महिलाएं व 180 पुरुष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 29 व नगरीय क्षेत्र से दो, चहनियां 22, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 34 व नगरीय क्षेत्र से एक, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 11 व नगरीय क्षेत्र से चार, धानापुर 20, नौगढ़ छह, नियामताबाद 26, पीडीडीयू नगर 70, सकलडीहा 22 व 11 शहाबगंज के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 15,148 मरीज मिल चुके हैं। इनमें सक्रिय केस की संख्या 2029 है। 12,885 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 234 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय घरों में रहें। शारीरिक दूरी का पालन करें। घर से बाहर जरूरी काम हो तभी निकले। कस्बों में भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। एक व्यक्ति के संक्रमण से कुछ ही देर में यह संक्रमण कई लोगों में पहुंच जाता है। इसलिए खुद से सावधानी बरतें।

chat bot
आपका साथी