तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, सात बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली बरामद

सैयदराजा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार की रात नौबतपुर स्थित बालिका इंटर कालेज के समीप तीन अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों के गिरोह को पकड़ा। उनके पास से चोरी की सात बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली बरामद किया गया। शातिर चोर चोरी के वाहनों को बिहार व आसपास के जिलों में बेचते थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:06 PM (IST)
तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, सात बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली बरामद
तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, सात बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली बरामद

जागरण संवाददाता, चंदौली : सैयदराजा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार की रात नौबतपुर स्थित बालिका इंटर कालेज के समीप तीन अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों के गिरोह को पकड़ा। उनके पास से चोरी की सात बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली बरामद किया गया। शातिर चोर चोरी के वाहनों को बिहार व आसपास के जिलों में बेचते थे। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान कर दिया।

एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। सैयदराजा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत व स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह बुधवार की रात नौबतपुर स्थित बालिका इंटर कालेज के समीप वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते दिखे। शक होने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो तीनों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की। इस पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के टड़ियां गांव निवासी सोनू कुमार, परेवां निवासी ऋषिकेश मौर्या, खेदाई नरायनपुर निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर कालेज के समीप से सात बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली बरामद किया। एसपी ने बताया कि शातिर चोर चोरी के वाहनों को बिहार व आसपास के जिलों में बेचते थे। वहीं चोरी की बाइक से पा‌र्ट्स निकालकर मैकेनिक को बेचते थे। इसके जरिए आमदनी करते थे। जनपद के साथ ही बिहार व आसपास के जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। शातिर चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े अथवा रात के वक्त घर के बाहर पार्क किए गए वाहनों को निशाना बनाते थे। बताया कि पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे हैं। इससे आटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने में आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी