विद्युत करेंट से तीन की मौत, मचा कोहराम

जिले में विद्युत करेंट से अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:24 PM (IST)
विद्युत करेंट से तीन की मौत, मचा कोहराम
विद्युत करेंट से तीन की मौत, मचा कोहराम

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में विद्युत करेंट से अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई। मुगलसराय कोतवाली के ओड़वार गांव में दीपक (25), बबुरी के अलवदिया में टुल्लू पंप की मरम्मत के दौरान नसीन शेख (38) व दुकान का शटर खोलते वक्त मथेला निवासी मनीष चौरसिया (17) करेंट की चपेट में आ गए। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

नसीम शेख खराब टुल्लू पंप की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें करेंट लगा। इससे घटनास्थल पर गिरकर छटपटाने लगे। जब तक लोग उन्हें लेकर अस्पताल जाते तब तक मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। दूसरी घटना ओड़वार में हुई। दीपक गांव में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करता था। मकान के लिए पीलर खड़ा करते समय छड़ ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। इससे करेंट प्रवाहित होने लगा। इसकी चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। उधर बलुआ थाना के मथेला गांव में करेंट की चपेट में आने से किशोर को जान गंवानी पड़ी। मनीष चौरसिया दुकान का शटर खोलने के लिए गया था। उसने जैसे ही शटर को स्पर्श किया, तभी विद्युत करेंट का झटका लगा। इससे अचेत होकर गिर पड़ा। जब तक लोग अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। जिले में एक साथ तीन लोगों की विद्युत करेंट से मौत को लेकर चर्चा रही। लोग होनी को कोसते नजर आए।

chat bot
आपका साथी