कोरोना से तीन की मौत, 75 नए पॉजिटिव मरीज

कोरोना ने तीन और जिदगी लील लीं। मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:08 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 75 नए पॉजिटिव मरीज
कोरोना से तीन की मौत, 75 नए पॉजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना ने तीन और जिदगी लील लीं। मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 75 नए संक्रमित मिले। 39 लोग स्वस्थ हुए। 1632 का सैंपल लिया गया। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिग कराई जाएगी।

कोरोना का संक्रमण दिनों दिन खतरनाक होता जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। वहीं मृत्युदर में भी इजाफा हुआ है। संक्रमितों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के बीएचयू स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों के असामयिक निधन से परिजन सदमे में हैं। संक्रमितों में दो-दो बालक-बालिका, 20 महिलाएं व 51 पुरुष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में चहनियां ब्लाक से नौ, चकिया के ग्रामीण इलाके से पांच और नगरीय क्षेत्र से दो, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 10 और नगरीय क्षेत्र से एक, धानापुर ब्लाक से दो, नियामताबाद से सात, पीडीडीयू नगर से 34, सकलडीहा ब्लाक से एक और चार शहाबगंज के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक 5957 केस मिल चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 875 हो गई है। 5008 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी