1817 ग्राम सोना गायब करने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर के सर्राफा व्यापारियों का सोना हड़पने वाले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:07 AM (IST)
1817 ग्राम सोना गायब करने वाले तीन गिरफ्तार
1817 ग्राम सोना गायब करने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर के सर्राफा व्यापारियों का सोना हड़पने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने काली मंदिर के समीप से बुधवार को गिरफ्तार किया। सफाई को दिए रत्नदीप ज्वेलर्स का 1494 ग्राम व आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र का 323 ग्राम सोना हड़प लिया था। आरोपितों के पास से तीस हजार रुपये नकद बरामद हुआ। एक आरोपित ने योजना बनाई दो अन्य साथियों को कानपुर बार्डर तक पहुंचाने का जिम्मा लिया था।

इंस्पेक्टर शिवांनद मिश्र ने कहा 27 सितंबर को नगर के अफीम कोठी निवासी मनजीत सिंह की आभूषण की दुकान है। पुराने आभूषण की खरीद के बाद उसकी मरम्मत सफाई एवं रिफाइनरी का काम परमार कटरा स्थित रिफाइनरी को दिया जाता है। महाराष्ट्र, सांगली निवासी रिफाइनरी के मालिक संतोष पाटिल को 1494 ग्राम सोने के पुराने जेवर दिए थे। सोना वापस लेने के लिए कारीगर सागर को फोन लगाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। वहां जाकर पूछा गया तो पता चला मुरली सेठ की दुकान से भी 323 ग्राम सोने के आभूषण सागर लेकर गायब है। पूछताछ में पता चला कि दुकान से एक झोले में सभी सामान लेकर निकल गया और वापस नहीं आया। पुलिस की छानबीन में उजागर हुआ कि शाहकुटी निवासी सत्यप्रकाश ने सागर को सोना लेकर भागने व बराबर की हिस्सेदारी का षडयंत्र रचा है। सत्यप्रकाश ने चकिया निवासी अपने मित्र शांतनु सोनकर व सागर ने महाराष्ट्र निवासी अपने मित्र प्रदीप शाहजी पाटिल को भी इस कार्य मे शामिल किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी