झांसा देकर 80 हजार ले उड़े उचक्के

पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत राजा रोड लाइंस के कर्मचारी राजन संग सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:50 PM (IST)
झांसा देकर 80 हजार ले उड़े उचक्के
झांसा देकर 80 हजार ले उड़े उचक्के

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर स्थित ट्रांसपोर्ट कर्मचारी राजन से सोमवार को उचक्के हजार रुपये ले उड़े। ट्रांसपोर्ट मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने चौराहा सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

ट्रांसपोर्ट स्वामी रासबिहारी राय ने कर्मचारी राहन को स्टेट बैंक आफ इंडिया में चेक जमाकर कैश लाने के लिए भेजा था। बैंक से रुपये लेकर निकल रहे कर्मचारी को बैंक में ही दो युवकों ने फार्म भरने के लिए पेन कार्ड मांगा। दोनों युवकों ने कर्मचारी के साथ दोस्ताना व्यवहार कर मेलजोल बढ़ा लिया। सभी आपस में बात करते हुए चौराहा पहुंचे। वहां एक चाय की दुकान के पीछे जाकर दोनों युवकों ने कर्मचारी को तीन लाख रुपये की गड्डी बताते हुए दो-दो हजार रुपये के नोट दिखाए। नोट रुमाल में लपेट कर कर्मचारी दे दिए। इसके बदले में युवकों ने उससे 80 हजार रुपये ले लिए। कुछ देर बात करने के बाद एक को आटो में बैठाने की बात खर दोनों चले गए। काफी समय बीत जाने के बाद जब दोनों नहीं आए तो कर्मचारी ने रुमाल में लपेटे रुपयों को देखा तो सन्न रह गया। ऊपर दो हजार का नोट, बीच में कागज थे।

chat bot
आपका साथी