विद्युत संशोधन विधेयक का कर्मियों ने किया विरोध

विद्युत संशोधन विधेयक का कर्मियों ने किया विरोध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:05 PM (IST)
विद्युत संशोधन विधेयक का कर्मियों ने किया विरोध
विद्युत संशोधन विधेयक का कर्मियों ने किया विरोध

जासं, चंदौली : विद्युत संशोधन विधेयक के विरोध में गुरुवार को स्थानीय विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में कर्मियों ने बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। दावा किया सरकार के इस निर्णय के खिलाफ देश के 15 लाख विद्युत विभाग के कर्मचारी आंदोलनरत हैं।

वक्ताओं ने कहा सभी कर्मी विधेयक को संसद में पास कराने के प्रयासों का विरोध और निंदा करते हैं। यह देश के गरीब उपभोक्ताओं के हितों पर कुठाराघात है। इससे उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिलेगी, जो हर गरीब किसान, मजदूर के साथ ही मध्यम घरेलू और व्यवसायी वर्ग की पहुंच से दूर होगी। सरकार ने कोरोना संकट में भी कार्य करने वाले कर्मियों की अनदेखी की है। कर्मियों को प्रोत्साहित करने के बजाय उनके हितों में कटौती की गई है। कहा इस जनविरोधी कानून को पारित कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन संयुक्त संघर्ष समिति किसी भी कीमत पर इसे पारित नहीं होने देगी। कार्यकर्ता इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो कर्मचारी उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान सर्वेश पांडेय, नरेंद्र शुक्ल, संजीवधर दुबे, मो. मेहंदी के अतिरिक्त अश्वनी, राहुल, अनुज, नारद, जितेंद्र कुमार, दीपक, गौरव, नफीस, सुजीत, सुनील आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी