ग्रामीणों ने श्रमदान कर जिम्मेदारों को दिखाया आईना

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) चहनियां विकास खंड के रौना गांव में गंदगी से आजि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:27 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान कर जिम्मेदारों को दिखाया आईना
ग्रामीणों ने श्रमदान कर जिम्मेदारों को दिखाया आईना

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : चहनियां विकास खंड के रौना गांव में गंदगी से आजिज आ चुके ग्रामीणों ने बुधवार को सफाई अभियान चलाया। घंटों मशक्कत कर पूरी नाली, जगह-जगह कीचड साफ की। ग्रामीणों ने श्रमदान करने वालों की सराहना वहीं जिम्मेदारों की भ‌र्त्सना की।

रौना गांव में अर्से से सफाई कार्य नहीं हो रहा था। इससे नाली जाम हो गई थी। नाली का पानी सड़क पर बह रहा था, कई बार पंचायत सचिव व बीडीओ तक ग्रामीण गुहार लगा चुके थे। इसके बाद भी गांव में तैनात सफाई कर्मी नहीं पहुंच सका। ग्रामीण जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली से आजिज आ चुके थे तो उन्हें आईना दिखाने को खुद ही सफाई का जिम्मा उठाया। बुधवार को घंटों मशक्कत की और जाम पड़ी नाली का मलबा तस्ला व टोकरे में भरकर निर्जन स्थान पर डाला। वहीं फावड़े से पूरी नाली साफ की। सड़क पर जगह-जगह जलजमाव होने से कीचड़ हो चुकी थी। उसे भी हटाया गया। युवकों को सफाई करते देख गांव के अन्य युवक भी सहयोग में आ गए और पूरी गदंगी ही साफ कर डाली। श्रमदान करने वाले युवकों ने चेतावनी दी कि गांव में सफाई कर्मी नियमित आए अन्यथा वे आंदोलन करेंगे। सत्येंद्र तिवारी, किशोर, भोलू, अंकित ने कहा गांवों में तैनात सफाई कर्मी अधिकारियों की गाड़ी के चालक हैं या उनके कमरे पर काम करते हैं। प्रधानों पर दवाब बनाकर उनके पेरोल पर दस्तखत करा लिया जाता है। ग्राम प्रधान ही पेरोल पर दस्तखत न करे तो इन्हें गांव में आकर काम करना ही पड़ेगा। युवकों ने जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी