ग्रामीणों की सर्तकता से वाहन छोड़ फरार हो गए चोर

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) क्षेत्र में वाहन चोर फिर सक्रिय हो गए हैं। चतुर्भुजपुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:15 PM (IST)
ग्रामीणों की सर्तकता से वाहन छोड़ फरार हो गए चोर
ग्रामीणों की सर्तकता से वाहन छोड़ फरार हो गए चोर

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : क्षेत्र में वाहन चोर फिर सक्रिय हो गए हैं। चतुर्भुजपुर में शनिवार की देर रात चोरों ने एक घर के बरामदे से खड़ी स्कार्पियों पर हाथ साफ करने की कोशिश की। आहट पाकर जगे लोगों को देख चोर पास में ही खड़ी स्कूटी लेकर भाग निकले। स्कूटी शिवगढ़ के ताल में मिली। वाहनस्वामी ने कोतवाली में तहरीर दी। चतुर्भुजपुर गांव निवासी भगवान दास के घर के बाहर बरामदे में स्कार्पियों खड़ी थी। चोरों ने ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। तभी वाहन का वाइजर और इंडीकेटर सायरन बजने के साथ ही जलने लगे। इससे भयभीत चोर थोड़ी दूर खड़ी पवन यादव की स्कूटी लेकर भाग निकले। घटना के तुरंत बाद वाहन स्वामी ने 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दे बुला लिया। इसके पूर्व चोरों ने मखंचू पान और मोहन गुप्ता की फल की गुमटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया था। कोतवाल अवनीश राय ने बताया चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन तब तक चोर फरार हो गये थे।

chat bot
आपका साथी