नगर की सड़कें व गलियां होंगी दूधिया रोशनी से जगमग

नगर पंचायत प्रशासक/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का प्रयास रंग लाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 07:34 PM (IST)
नगर की सड़कें व गलियां होंगी दूधिया रोशनी से जगमग
नगर की सड़कें व गलियां होंगी दूधिया रोशनी से जगमग

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : नगर पंचायत प्रशासक/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का प्रयास रंग लाने लगा है। नगर की सड़कें व गलियों में अंधेरा नहीं रहेगा। नगर की सभी सड़क व गलियां दूधिया रोशनी से जगमग होंगी। सोमवार को 104 लाइटों की खेप नगर पंचायत में पहुंची। आदर्श नगर पंचायत के मुख्य मार्ग सहित गलियों में लगी स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब थीं। गलियों में अंधेरा होने से चोर उचक्कों का भय रहता था। सभासदों ने कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से लाइट लगाने जाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर 10 लाख की लागत से नगर की सड़क व गलियों को उजाला करने की योजना तैयार की। योजना को मूर्त रूप देते हुए उच्च गुणवत्ता युक्त बिजली की खपत कम करने वाली एलईडी लाइट की पहली खेप नगर पंचायत में पहुंची। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लाइटों की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि सभी वार्डों में सभासदों के सहयोग से विद्युत पोल पर लाइट लगाने का कार्य मंगलवार से शुरू कर दें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली से संचालित होने वाले 60 व जनरेटर के माध्यम से जलने वाली 44 एलईडी लाइट को आवश्यकतानुसार लगाए जाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी