सिपाहियों के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के आदेश

सकलडीहा (चंदौली) डेढ़ावल पुलिस चौकी के दो सिपाहियों पर एक पक्ष से पैसे लेकर दूसरे के आंगन में खिड़की खोलवाने का आरोप लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:31 PM (IST)
सिपाहियों के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के आदेश
सिपाहियों के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : डेढ़ावल पुलिस चौकी के दो सिपाहियों पर एक पक्ष से पैसे लेकर दूसरे के आंगन में खिड़की खोलवाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने एसपी के यहां गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सकलडीहा एसओ को मामले की जांच सौंपी है। विशुनपुर कला गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का बीस साल पुराना मकान है। विपक्षी जबरदस्ती आंगन में खिड़की खोल रहे थे। मना करने पर नहीं मानें तो पीड़ित ने 112 नम्बर को फोन किया। पुलिस ने खिड़की खोलने से मना कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी ने डेढ़ावल पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को पैसे देकर मुझे चौकी में बैठा दिया और मेरे आंगन में खिड़की खोलवा दिया। पीड़ित ने डेढ़ावल पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए है। कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी