लाकडाउन के बाद टूटा सन्नाटा, बढ़ी चहलकदमी

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:45 PM (IST)
लाकडाउन के बाद टूटा सन्नाटा, बढ़ी चहलकदमी
लाकडाउन के बाद टूटा सन्नाटा, बढ़ी चहलकदमी

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रविवार को लगा साप्ताहिक लाकडाउन सोमवार को समाप्त हुआ। लाकडाउन समाप्त होने के बाद छाया सन्नाटा टूट गया। सुबह ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। वहीं रविवार को बंदी होने के कारण सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई थी। दुकानदारों ने अपनी दुकानें पूर्व की तरह खोलीं। वहीं जीटी रोड पर साप्ताहिक बाजार भी सजा रहा। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बचाव के लिए अधिकांश लोगों के चेहरे पर सुरक्षा कवच मास्क लगा था।

तेजी से बढ़े रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए शासन ने प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लाकडाउन करने का निर्णय लिया है। बीते रविवार को पहला लाकडाउन लगा। पूरे दिन नगर में सियापा छाया रहा। उधर बंदी के कारण नुकसान झेल रहे व्यापारियों ने जिलाधिकारी से सोमवारी बंदी न करने की मांग की थी। यही वजह रही कि हमेशा सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी इस बार नहीं रही। सुबह समय पर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोली। दुकानदार भी मास्क लगाकर कार्य करते दिखे। वहीं दुकानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने की अपील की जा रही थी और सैनिटाइज किया जा रहा था। एक दिन की बंदी के बाद दूसरे दिन तो पूरे दिन बाजार में चहलपहल रही। उधर पुलिस कर्मी भी कोविड-19 नियम का पालन कराने के लिए जगह जगह मुस्तैद रहे। बिना मास्क घूमने वालों को मास्क लगाने की नसीहत दी जा रही थी।

chat bot
आपका साथी