दूसरी लहर थमी, एमसीएच विग हेरिटेज को होगा हैंडओवर

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है। जिले में इक्का-दुक्का मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहित एमसीएच (मातृ व शिशु) विग अब हेरिटेज को हैंडओवर कर दिया जाएगा। 100 बेड के अस्पताल में लगाए गए 22 बेंटिलेटर व 30 बेड के पीकू (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) पर अभी स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण रहेगा। अस्पताल हैंडओवर होने से गर्भवती महिलाओं के प्रसव व बचों के इलाज में सहूलियत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:11 AM (IST)
दूसरी लहर थमी, एमसीएच विग हेरिटेज को होगा हैंडओवर
दूसरी लहर थमी, एमसीएच विग हेरिटेज को होगा हैंडओवर

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है। जिले में इक्का-दुक्का मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहित एमसीएच (मातृ व शिशु) विग अब हेरिटेज को हैंडओवर कर दिया जाएगा। 100 बेड के अस्पताल में लगाए गए 22 बेंटिलेटर व 30 बेड के पीकू (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) पर अभी स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण रहेगा। अस्पताल हैंडओवर होने से गर्भवती महिलाओं के प्रसव व बच्चों के इलाज में सहूलियत होगी। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल परिसर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर संचालित होने वाले 100 बेड के एमसीएच (मातृ व शिशु) विग को मार्च में अधिग्रहित कर लिया था। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो यहां मरीजों को भर्ती किया गया। यहां संसाधन भी विकसित किए गए। 22 वेंटिलेटर लगाए गए। तीसरी लहर के लिए भी अस्पताल में 30 बेड का पीकू वार्ड बनाया जा रहा है, जहां बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। हालांकि फिलहाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। इक्का-दुक्का मरीज ही मिल रहे हैं। वर्तमान में एक भी कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एमसीएच विग को दोबारा हेरिटेज को हैंडओवर करने की योजना बनाई है। अस्पताल में अब जल्द ही ओपीडी शुरू हो जाएगी। गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व प्रसव कराया जाएगा। वहीं शिशुओं का भी उपचार होगा। इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। --------------------------------

आधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल

अनुबंध के मुताबिक वाराणसी हेरिटेज अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम यहां नियुक्त है। वहीं अत्याधुनिक जांच केंद्र व लैब भी है। इससे मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ता। मुफ्त में इलाज के साथ ही जांच कराने के बाद रिपोर्ट भी मिल जाती है। इससे गरीब मरीजों को काफी सहूलियत होती है। -------

'जिले में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। ऐसे में एमसीएच विग को दोबारा हेरिटेज को हैंडओवर करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वैसे, वेंटिलेटर यूनिट व पीकू वार्ड पर स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण रहेगा।

डाक्टर डीके सिंह, एसीएमओ

chat bot
आपका साथी