कोरोना संक्रमण घटते ही बढ़ा रजिस्ट्री का दायरा

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना संक्रमण कम होते ही जमीन की रजिस्ट्री का ग्राफ बढ़ा दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:41 PM (IST)
कोरोना संक्रमण घटते ही बढ़ा रजिस्ट्री का दायरा
कोरोना संक्रमण घटते ही बढ़ा रजिस्ट्री का दायरा

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमण कम होते ही जमीन की रजिस्ट्री का ग्राफ बढ़ा दिया गया है। अब एक दिन में 60 रजिस्ट्री का मानक तय कर दिया गया है। वहीं आनलाइन आवेदन कर टाइम स्लाट लेने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। इससे बैनामों का ग्राफ बढ़ा है। वहीं रोजाना 13 से 14 लाख तक राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। कोरोना काल में एक दिन में अधिकतम 30 रजिस्ट्री का मानक तय किया गया था। बमुश्किल 10-15 रजिस्ट्री ही हो पा रही थीं। इससे राजस्व गिरकर दो-तीन लाख तक पहुंच गया था। कोरोना से सभी क्षेत्र प्रभावित रहे। जमीन की रजिस्ट्री पर भी इसका असर रहा। शासन ने भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतने का निर्देश दिया था। ऐसे में एक दिन में जमीन की अधिकतम 30 रजिस्ट्री का ग्राफ निर्धारित कर दिया गया था। हालांकि कोरोना काल में ऐसी मंदी छाई रही कि 10 से 15 रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही थी। इससे राजस्व गिरकर दो से तीन लाख तक पहुंच गया था। हालांकि कोरोना को लेकर अब हालात काबू में हैं। ऐसे में शासन ने 30 रजिस्ट्री के स्थान पर मानक को बढ़ाकर 60 कर दिया है। इससे रजिस्ट्री का दायरा बढ़ा है। अब एक दिन में 50 से 60 रजिस्ट्री हो रही हैं। इससे विभाग को रोजाना 13 से 14 लाख तक राजस्व मिल रहा है। विभाग ने आनलाइन आवेदन कर टाइम स्लाट लेने की बाध्यता भी समाप्त कर दी है। इससे भीड़ बढ़ गई है। लोग अपनी सुविधानुसार रजिस्ट्रार दफ्तर जाकर जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। -----------------------

चेक से पैसे देने में धोखाधड़ी

कोरोना काल में कैश की कमी हुई है। जमीन की खरीद-बिक्री के दौरान पैसे के लेन-देन में धांधली देखने को मिल रही है। कई मामले ऐसे आए, जिनमें खरीदारों से जमीन बेचने वालों को 37 लाख तक का चेक काट दिया। चेक लगाने पर बाउंस हो गया। जमीन की बिक्री के बाद मामला संज्ञान में आया तो रजिस्ट्रार को हस्तक्षेप करते हुए पैसा दिलवाना पड़ा। -------

'कोरोना को लेकर हालात काबू में होने के बाद अब एक दिन में अधिकतम 60 रजिस्ट्री का मानक तय कर दिया है। रजिस्ट्री में इजाफा से राजस्व में भी वृद्धि हुई है। दफ्तर में लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है।

रामसुंदर यादव, उप निबंधक, सदर

chat bot
आपका साथी